महाराजगंज
शांति सेवा हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

परतावल, स्वाभिमान जागरण संवाददाता महराजगंज
श्यामदेउरवा चौराहे से परतावल मार्ग पर महज एक किलोमीटर दूर हाइवे रोड पर ही संचालित शांति सेवा हॉस्पिटल का उद्घाटन भाजपा नेता निर्भय सिंह ने किया। जिसमे कैंप लगाकर बाहर से आए डॉक्टरों द्वारा मुफ्त जॉच व एस रे मुफ्त दवाओ का वितरण किया गया। जिसमे बाहर से आए तमाम डॉक्टरों ने अलग अलग प्रकार के लोगो के शिविर लगाकर जॉच किए। जिसमे आर्थो डॉ० जीएस श्रीवास्तव, डॉ० एसके सिंह, डा० एके श्रीवास्तव, डा० एस के सिंह मेडिसिन, व डा० प्रमोद कुमार यादव रेडियो थेरेपी आन क्लोजी द्वारा तमाम मरीजों की समस्या सुन कर इलाज किया गया। इस दौरान भाजपा नेता निर्भय सिंह, कौशल श्रीवास्तव, संचालक डा० प्रमोद कुमार, डा० आलोक ओझा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।



