सूबे के मंसूबो में पानी फेर रहें कोटेदार नहीं बंद हो रही घटतौली
ग्रामीणों ने बताया की कोटेदार ने कहा सप्लाई इंस्पेक्टर से लेकर गोदाम के smi तक कोटेदारों से करते हैं उच्च अधिकारी धन की उगाही

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान, लाभार्थियों को लगा रहें बट्टा
घटतौली की शिकायत किया तो, अबकी बार कटेगा राशन कार्ड ग्रामीणों का आरोप
फतेहपुर/ऐराया
मामला ऐरायाँ विकास खंड के सोनावरदेई के भोला सिँह यादव की सरकारी गल्ले के दुकान के लाभार्थियों ने बताया कि चार यूनिट के राशन कार्ड में तीन लोगों का राशन दिया जा रहा है। जबकि इसकी शिकायत कई बार पूर्ति निरीक्षक ऐरायाँ से की गईं, हलांकि की गई शिकायत की प्रतिक्रिया पर पूर्ति निरीक्षक की कार्यवाही शून्य रही।
यही नहीं बल्कि कोड़ारवर,सोनावरदेई निवासी राधे लाल सरोज, अन्य कई दर्जनों लोगों ने राशन कार्ड कटने की डर से नाम नहीं उजागर करने की बात कहते हुए बताया कि – ज़ब राशन लेने गए घटतौली पर सवाल खड़ा किया तो, कोटेदार ने राशन कार्ड कटवाने की धमकियाँ देने लगा और कहा कि ज़ब हम सप्लाई इंस्पेक्टर को smi को पैसे देतें हैं, तो आखिर कहां से आपको पूरा यूनिट राशन देंगे।
ज़ब मामले की जानकारी पूर्ति निरीक्षक ऐरायाँ भास्कर मिश्रा से लेनी चाही तो कई बार फोन लगाने के बाद फोन नहीं उठा।


