LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरिया

खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद, हंसुआ से हमला

मां बेटी पर केस दर्ज

 

बकरी चराने को लेकर मारपीट, हंसुआ से हमला
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेन में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से हंसुआ से हमला कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है।
गांव में दुखी पाल के खेत में कुछ चरवाहों की बकरियां पड़ गई थी। इसी को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में गांव के कंचन कुमार ने दो लोगों के खिलाफ केस लिखाया है। कंचन कुमार पुत्र इन्द्रदेव प्रसाद ग्राम रावतपार रघेन पोस्ट रावतपार अमेठिया थाना लार जनपद देवरिया ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि मेरी बहन बकरी चराने गयी थी। दुःखी पाल के खेत में बकरी पड़ गयी थी। जिससे बकरी वालों से कहा सुनी हो रही थी। जिससे बकरी चरा रहे व्यक्ति इकठ्ठा हो गए जो कि उस समय मेरी बहन वहां खड़ी थी उसी समय उसे खेत वाले लोग धक्का दे दिये जिससे वह खेत में गिर गई । धारदार हंसुआ से मेरे बहन पर प्रहार कर दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!