LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

जिप्सी में अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर गए जेल

भारी मात्रा में शराब बरामद

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। लार पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब बिहार में बेचने के लिए भारी संख्या में शराब ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 31/024 धारा 60/63 72/467 /420 आबकारी अधिनियम व भादवि में केस दर्ज किया।अभियुक्त की पहचान बबलू कुमार शाह पुत्र इंद्रजीत शाह ग्राम चौमुखा थाना लार जनपद देवरिया के रूप में हुई। उसको 5पेटी 240पाउच 8pmके साथ पकड़ा गया। जिसे मुकदमा लिख कर जेल भेजा गया।

रविवार की सुबह लार थाना के सतोतर मोड़ के समीप जिप्सी वाहन संख्या UP 82 M 0561 में 05 पेटी में 240 पाउच 8PM तथा आफिसर च्वाइस ब्रांड पाऊच उ 0नि0 संतोष कुमार यादव थाना लार जनपद देवरिया द्वारा पकड़ा गया। इस मामले में बब्लू शाह पुत्र इन्द्रजीत शाह निवासी ग्राम चौमुखा (पिंडी) थाना – लार जनपद देवरिया तथा पीयूष गौड़ पुत्र हरिनारायण निवासी डिहरा पोस्ट परशुपुर थाना मधुबन जनपद मऊ के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजा गया।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!