अधिशासी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन
नगर पंचायत तमकुहीराज,पर हुये हमले के विरोध जनपद भर के ईओ ने सौपा ज्ञापन किया कार्यवाही की मांग

स्वाभिमान जागरण, संवाददाता महराजगंज
नगर पंचायत तमकुहीराज, जनपद-कुशीनगर के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह पर हुए हमले के विरोध में जनपद पर के अधिशाषी अधिकारियों ने आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौप कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग की है
अधिशाषी अधिकारी सदर ने ज्ञापन देते हुए कहा नगर पंचायत अध्यक्षा जे०पी० गुप्ता ने अपने सहयोगी ठेकेदार उपेन्द्र व अन्य लोगों के साथ कार्यालय पर पहुँच कर अधिशासी अधिकारी को धमकाते हुए प्राण घातक हमला किया जिसके कारण अमित सिंह को नाक, मुँह और शरीर के अन्य भागो पर गंभीर चोटे आयी, जिसका चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात् अभियोग पंजीकृत करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना-तमकुहीराज को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन उनके द्वारा प्राण घातक हमले में भी सामान्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया और अभी तक किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में प्रदेश के सभी अधिशासी अधिकारी भयभीत हैं और अपने कार्यालय में कार्य करने में असहज महसूस कर रहे हैं। इस कृत्य से अधिशासी अधिकारियों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. जिससे उनके द्वारा अपने उत्तरदायित्वो का सम्यक निर्वहन करने में कठीनाई उत्पन्न हो रही है मुख्यमंत्री महोदय से मांग किया गया है कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नामजद आरोपियो के विरूद्ध सरकारी कार्य स्थल पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और सरकारी सेवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने एवं तत्काल उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु मांग किया गया।



