लार के भरौली गांव के दो लोगों पर सलेमपुर कोतवाली में केस
मां ने लगाया बेटी को भगा ले जाने का आरोप

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के एक गांव की महिला ने लार थाना क्षेत्र के भरौली के दो लोगों पर उसकी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पहले भी उसकी बेटी को भगा ले जाया गया था जिसमे पुलिस ने केस लिखा था और लडकी को बरामद कर उसकी मां को सौप दिया था। मां का आरोप है कि पहले वाले केस में समझौता का दबाव दो लोग बना रहे थे और जब हमने नहीं माना तो दुबारा मेरी बेटी को भगा ले गए। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि लार थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक अभिषेक 29 दिसंबर को युवती को लेकर भाग गया था। उस मामले में अभिषेक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। किशोरी को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप कर आरोपी युवक अभिषेक को जेल भेज दिया। इसके बाद आकाश व शिवानंद पीड़ित से समझौता करने का दबाव बनाने लगे और उसकी पुत्री को धोखे से 25 फरवरी को शाम के 7:30 बजे फिर से सुलह समझौता के वास्ते भगा ले गए। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने लार थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी आकाश व शिवानंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल कई लोग कह रहे किशोरी अभिषेक के साथ ही रहना चाहती है। मामले में सच्चाई क्या है, पुलिस इसकी जांच पड़ताल में लगी है।



