लार में सामूहिक शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल हुआ आयोजन
मैरेज हाल में हुआ समारोह

सामूहिक शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल हुआ आयोजन
पांडे एन डी देहाती
देवरिया। लार ब्लॉक के परिषदीय प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष का सामूहिक शैक्षिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम लार के स्थानीय मैरज हाल में गुरुवार को हुआ। मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश तिवारी, विशिष्टअतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुवात की। नगर के स्कूल की सफाई और कायकल्प और बिआरसी तक सड़क की मांग गोविंद मिश्र ने मांग उठाई। ध्वरिया में कायकल्प कराने का कार्य हो गया है। कस्तूरबा के कायाकल्प करने की घोषणा चेयरमैन मुसा रजा लारी ने किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू ने कहा कि जबसे योगी मोदी की सरकार आई है शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि अपने अपने गांव के लोगों से कहें कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही भेंजे।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ शिक्षा विभाग में भी मिल रहा है। हम लोग जिस समय पढ़ते थे जब तब पेड़ के नीचे पढ़ते थे। आज स्कूलों में टाइलस लग गए है। किसी के निर्माण और संस्कार देने में मां बाप और गुरु के ऊपर ही रहता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रेरणा संकल्प और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में सम्मलित होने की शपथ शिक्षक नेता गोविंद मिश्रा ने दिलाई।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रामप्यारे , शिक्षक, शिक्षिकाए, ग्राम प्रधान और समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। संचालन गोविंद मिश्र ने किया।



