उत्तर प्रदेशधर्मराजनीतिराज्य

स्वामी आंनद स्वरूप महराज ने की अग्नि पीड़ित की मदद

बनकटा क्षेत्र में स्वामी की सराहना

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी नरहिया में आगजनी के शिकार हुए दूधनाथ के परिवार का खबर मिलते ही मौके पर पहुंच आवश्यक जरूरी मदद दिए हैं। रविवार 7 अप्रैल को दिन के करीब आठ बजे आगलगी की घटना में दलित दूधनाथ के परिवार के हताहत होने की सूचना पर पहुंचे सांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप महराज द्वारा 8 अप्रैल को ग्राम पकड़ी नरहिया में आग लगी की सूचना पा कर आगजनी पीड़ित दलित परिवार के दूध नाथ के घर मौके पर तत्काल अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं से आगजनी पीड़ित परिवार को अपने तरफ मौके पर ही नकद आर्थिक एवं अन्य विभिन्न सहयोग गृहपयोगी सहयोग सामग्री प्रदान किया।वहीं इस सहयोग सामग्री में नगद धनराशि, साड़ी, कपड़ा, आदि पीड़ित परिवार को स्वामी आनंद स्वरूप महराज द्वारा एवं रहने के लिए तत्काल प्रभाव से छप्पर हेतु करकट सीट एवं गृह उपयोगी वस्तुओं में बर्तन सामग्री जैसे बाल्टी, कड़ाही, कुकर, थाली, गिलास, चौकी, बेलन,कटोरा, तवा राशन सामग्री आटा, चावल, रिफाइन, तेल, मसाला, जैसे घरेलू उपयोग के समस्त दैनिक एवं गृहपयोगी जरूरी सामग्री प्रदान किया गया है। वहीं इस उपरोक्त सभी सामग्री को बनकटा बजार से खरीददारी करने के उपरांत अभिषेक तिवारी, पंकज कुमार पांडेय, नन्द जी गोंड उर्फ ब्यास जी बीडीसी ग्राम छेरिहा, प्रमोद पांडेय बंजरिया, द्वारा परिवार तक भेजा गया है। बता दें कि इस दुखद घटना में दूध नाथ के घर रह रही शादी सुदा बेटी के कुल दो बच्चों में सबसे छोटे रौशन की जल कर हृदय विदारक मौत हो गई थी।जबकि उनके परिवार के आजीविका का सारा सामान रिहायसी झोपड़ी सहित जल कर खाक हो चुका है।स्वामी आनंद स्वरूप के साथ में उनके समर्थक भी पीड़ित परिवार से मिलने गए जिनमें।रिटायर्ड कैप्टन द्विजेंद्र पांडेय भुंडवार, सलेमपुर से आए आशीष दुबे, आशीष तिवारी, रंजित खरवार पूर्व प्रधान इंगुरी सराय, राजन पांडेय भुंडवार, देवा नन्द बंजरिया, मथुरा गुप्ता, रामेश्वर कुशवाहा उर्फ साहेब भैसही, दिलीप गुप्ता सोहनपुर , विद्या सागर ग्राम प्रधान बंजरिया, विजय नारायण पाण्डेय ग्राम प्रधान भुंडवार आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!