LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बिहार में शराब ले जाने के आरोप में एक धराया
32 शीशी बंटी बबली बरामद

देवरिया। यूपी – बिहार बार्डर पर स्थित लार थाना के मेहरौना पुलिस चौकी स्टाफ के प्रयास से बिहार में शराब ले जाने वाले एक व्यक्ति के पास से 32 शीशी बंटी बबली ब्रांड की देसी शराब बरामद हुई।
इस मामले में अखिलेश कुमार पुत्र बाबूराम उम्र -46 वर्ष,ग्राम – भुलौली ,पोस्ट तेंदूआ थाना- गुठनी जिला – सिवान( बिहार ) को उचित धाराओं में चालान किया जा रहा है। मेहरौना चौकी के दो सिपाहियों का0 सर्वेश कुमार यादव और हे0 का रंजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



