जयपुरदेशराजनीति
Trending

युवाओं में वोटिंग को लेकर उत्साह और जोश

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में देखी खुशी की झलक

जयपुर | लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। राजकीय नेशनल कॉलेज के बूथ नंबर 34, बालभवन के 56 व नहरी कॉलोनी के बूथ में जैसे ही कोई युवती पहली बार मत देकर आते। खुशी से बस यही कहती बहुत उत्साहित हूं। हमारे संवाददाता  ने अगल अलग बूथ पर जाकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से विशेष बातचीत की।

जयपुर के कई बूथो पर सुबह सात बजे से ही मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच गए। सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता लाइन में खड़े थे। मतदाता अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए उत्सुक नजर आए। खास युवाओं में मतदान के प्रति काफी जोश देखा गया वे सुबह सवेरे ही मतदान करने में आगे रहे। मतदाताओं में महिलाओं व युवाओं की भी काफी संख्या देखी जा रही है। महिलाएं कड़कती धूप में अपनी बारी का इंतजार करते देखी गई।

नवविवाहिता भारती सलोदिया ने कहा कि कुछ समय पूर्व मेरी शादी हुई है और अपनी ससुराल में आते ही मुझे मतदान का अधिकार मिल गया। इसलिए अपनी ससुराल में पहली बार मतदान करके मैं बहुत खुश हूं।  मेरी दिली इच्छा थी कि राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दूं और आज पहली बार मतदान करके मेरी यह इच्छा पूरी हो गई है इसलिए मैं इतनी प्रसन्न कि बता नहीं सकती।

राजकीय नेशनल कॉलेज के बूथ नंबर 34 में मतदान करने पहुंची अंजली ने कहा कि मेरा पहला मौका था कि अपने मत का प्रयोग करू।वोट डालना हमारा सभी कर्तव्य भी बनता है। इसके लिए वोट जरूरी डालना चाहिए।

रानू वर्मा ने कहा कि मतदान कर बहुत अच्छा लगा मैं हर चुनाव में अपना वोट जरुर डालती हूँ । युवाओं पर देश का भविष्य टिका है। इसके लिए अपने वोट का प्रयोग करना भी जरूरी होता है।

प्रगति शर्मा ने कहा कि हर युवा वर्ग को 18 वर्ष आयु होते ही वोट बनाना चाहिए। मैं पहली बार मतदान करने आई हूं। जब से वोट बनाया है।

गांव गनियार  के नवीन कुमार ने कहा कि मैं हमारे देश में ऐसी सरकार बनाना चाहता हूं जिसमें भ्रष्टाचार न हो, जो देशहित में कार्य करे तथा विश्व स्तर पर हमारे देश का नाम रोशन करे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!