सुरक्षा एजेंसियों ने किया नो मैंस लैंड पर पैदल फ्लैग मार्च
लोकसभा चुनाव तथा तस्करी को लेकर बार्डर पर चौकसी बढ़ाई गई

स्वाभिमान जागरण संवाददाता, अड्डा बाजार, महराजगंज
आगामी लोकसभा चुनाव तथा तस्करी को लेकर इंडो नेपाल सीमा के पर शनिवार को पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से झुलनीपुर से बहुआर कला के लाइन टोला तक संघन पेट्रोलिगं व चेकिगं की गई। इस दौरान सीमा पर आने जाने वाले लोगों तथा बाइक चालकों की चेकिंग की गयी। वही बार्डर के दोनों तरफ बसे लोगों से आपसी तालमेल समन्वय बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही जनसहयोग की अपील की।इस दौरान बॉर्डर के किनारे बसे लोगो से अपील की कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस व एसएसबी को दे। बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण हमेशा आतंकी गतिविधियों तथा तस्करी को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। पड़ोसी मुल्क नेपाल व भारत के बीच नो मेन्स लैंड से दोनों देशों की सीमा रेखा तय करती है। लेकिन संबध रोटी और बेटी का है। आपसी तालमेल के साथ सुरक्षाकर्मी एक दूसरे का सहयोग कर बेहतर माहौल बना सकते हैं। तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रत्येक वाहनों के आने जाने पर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस दौरान झुलनीपुर बीओपी प्रभारी अमिताभ साहा बहुआर चौकी के उप निरीक्षक अजीत सिंह, अंकित यादव सहित एसएसबी के जवान मौजूद रहे।



