शुक्रवार से लार सब स्टेशन को 9 से 3 नहीं मिलेगी बिजली
33 हजार के तार बदलने की प्रक्रिया तेज

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
तार बदलने में सुबह 9 बजे से शाम तीन बजे तक बिजली रहेगी बाधित
देवरिया। सलेमपुर से लार तक 33 हजार वोल्ट के तार बदलने का काम फिर चालू होने जा रहा है। इस काम को संपादित करने में पोल खड़े करने हैं, तार बदलने हैं। इसे देखते हुए लार सब स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि अपनी पानी की टंकी भर लें और मोबाइल चार्ज कर लें। अन्य जरूरी काम जो बिजली से होने हों, समय से पूर्व पूरा कर लें। दिन में गर्मी से बचाव के लिए अन्य संसाधन का प्रयोग करें।

इस संबंध में अवर अभियंता गोरख गुप्ता ने कहा कि तार बदलने का कार्य पहले से ही हो रहा था , चुनाव को देखते हुए बीच में कुछ दिन काम स्थगित किया गया था अब जब तक काम पूरा नहीं होगा तब तक हर रोज बिजली सुबह 9 बजे से शाम तीन बजे तक बाधित रहेगी।



