सांसद ने दिया आश्वासन, लगेगा ट्रांसफार्मर

स्वा.जागरण, देवरिया। सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा के प्रयास से लार विकास खंड के मानिकपुर और मायापुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुश खबरी है। उनके गांव में सांसद जी के प्रयास से ट्रांसफार्मर लग जाएगा।
मानिकपुर और मायापुर के लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान हैं। बार बार शिकायत करने के वावजूद जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। लार ब्लाक के मायापुर और मानिकपुर गांव सटे हुए हैं।दोनों गांव के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मर पहले लगा था। कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ गया और तब से मानिकपुर गांव का ट्रांसफार्मर बंद पड़ा हुआ है।ग्रामीण बिजली और लो वोल्टेज के समस्या को लेकर जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि मानिकपुर गांव में ट्रांसफार्मर बंद है। मायापुर के ट्रांसफार्मर से दोनों गांव को बिजली लो वोल्टेज के साथ मिल रही है। इससे हम सभी परेशान हैं। अगर मानिकपुर गांव का ट्रांसफार्मर चालू हो जाए तो लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी। ग्रामीणों ने युवा नेता शिवम सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन भी किया। साथ ही लोगों ने इसकी शिकायत सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा से की है। सांसद ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का निदान करा दिया जाएगा।



