LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 के विरुद्ध गैंगस्टर

सलेमपुर के कोतवाल ने दर्ज कराया गैंगस्टर के तहत केस

 

पुलिस एक्शन

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले की सलेमपुर पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने 11 लोगों के विरूद गैंगस्टर की कार्रवाई की है। सलेमपुर के कोतवाल उमेश बाजपेई ने अभियोग पंजीकृत कराया।
पुलिस केस में गैंग के लीडर के रूप में नितेश यादव उर्फ रफ्तार यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी ग्राम उजरी भरौली थाना सुरौली जनपद देवरिया को नामित किया गया है। उसके सहयोगियों के रूप में कृष्णा यादव उर्फ रामराज यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर, धीरज यादव निवासी अजयपुरा मरमट थाना मदनपुर, सन्नी यादव उर्फ सन्नी देओल निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर, सूर्यप्रताप उर्फ गोलू सिंह निवासी ग्राम बरौली थाना भलुअनी, आयूष यादव उर्फ पीयूष यादव , निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर, सुमित यादव निवासी एनौता कोठी थाना मदनपुर, राज कन्नौजिया उर्फ शिवम निवासी भरौली थाना सुरौली जनपद देवरिया , संजय यादव निवासी हरनही थाना मदनपुर , जैसराज यादव उर्फ जसराज यादव पुत्र निवासी बैदा टोला शीतलपुरी थाना सुरौली, रवि कुमार पासवान निवासी बैदा कुंवर थाना सुरौली जनपद देवरिया को नामित किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी देवरिया के अनुमोदन के बाद की गई।
आरोप है कि संगठित आपराधिक गिरोह कायम किया गया है, जो जनपद स्तर पर सक्रिय है। यह गिरोह अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ हेतु सामूहिक रूप से वाहनों की चोरी, मादक पदार्थ की तस्करी लूट, एवं मारपीट का कार्य करता है।
इस गिरोह द्वारा कारित आपराधिक कृत्य थानों में दर्ज है। यह कृत्य उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2 के खण्ड (ख) के उपखण्ड (एक) व (दो) में परिभाषित अपराध की परिधि में आता है, जो धारा 3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत दण्डनीय अपराध है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!