पारा चढ़ा 44 पार, आधा दर्जन परीक्षार्थी हुए बेहोश, कस्बा में एक की संदिग्ध मौत
हाय री गर्मी

पारा चढ़ा 44 पार, आधा दर्जन परीक्षार्थी हुए बेहोश
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। गर्मी में गुरुवार को पारा 44 पार हो गया। स्वामी देवानंद स्नातकोतर महाविद्यालय मठ लार पर बीएड की परीक्षा देने आए आधा दर्जन परीक्षार्थी गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। परीक्षार्थियों के बेहोश होने की सूचना पर महाविद्यालय प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। इस बीच एक कर्मचारी भी गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर पड़ा। उधर नगर पंचायत लार में भीषण गर्मी की वजह से एक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों के अनुसार गर्मी की वजह से उसकी मौत हो गई। उसका कोई था नहीं। उसका मामा आकर पुलिस से पंचनामा बनवाकर शव ले गया।
स्वामी देवानंद स्नातकोतर महाविद्यालय मठ लार में बी0एड0 4th सेमेस्टर सुबह की पाली में 552 परीक्षार्थी थे। बी0एड0 2nd सेमेस्टर सांध्य की पाली में 254 परीक्षार्थी थे। इस सेंटर पर 1. श्री रैनाथब्रह्मदेव पीजी कालेज सलेमपुर, देवरिया। 2. स्वामी देवानन्द पीजी कालेज मठ लार देवरिया। 3. रंजू सिंह पीजी कालेज सोनारी, देवरिया। 4. सिंघासनी देवी महिला महाविद्यालय, नेमा, देवरिया।5. बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय, देवाडीह, अंडीला, देवरिया6. राम राधिका महाविद्यालय, चटिया, महरौना, देवरिया7. मुराद लारी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, राजडीह, देवरिया महाविद्यालय का सेंटर आया है। इन परीक्षार्थियों में आधा दर्जन गर्मी की वजह से बेहोश हो गए।
महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम प्रवेश मणि के भी गर्मी से बेहोश होने की सूचना है उन्हें अस्पताल भेज दिया गया। बेहोश हुए परीक्षार्थियों को ors घोल आदि पिलाया गया। केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर ब्रह्मानंद सिंह सह केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद सिंह कुशवाहा, श्री देवेंद्र कुमार आदि परीक्षार्थियों की देखभाल में लगे रहे।
महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि महाविद्यालय में परीक्षा हेतु पर्याप्त पंखे लगे है, ठंढ़े RO के पानी के साथ भरपूर मात्रा में ORS के घोल उपलब्ध कराए जा रहे है।बिजली और DG जनरेटर की व्यवस्था है।
उधर कस्बा में हुए संदिग्ध मौत के बारे में लार के इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि मृतक का नाम जफर इकबाल पुत्र रब्बू लाला 40 वर्ष पश्चिम मुहल्ला वैश्करणी वार्ड की मृत्यु हुई है। पुलिस माैके पर पहुंच रही है।



