
अभियान के नाम पर फिर क्या फिर पकड़े जाएंगे पियक्कड़ या होगी शराब कारोबारियों पर कार्रवाई
अवैध शराब कारोबार की सूचना 9454466019 व्हाट्सप नंबर पर दीजिए
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल/शीरा के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत 30 जून 2024 तक का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने जनपदीय प्रशासन व पुलिस तथा आबकारी बल की गठित संयुक्त टीम को निर्देशित किया है कि वे जनपद स्थित अवैध मद्यनिष्कर्षण के अड्डों तथा अन्य प्रान्त निर्मित अवैध मदिरा की तस्करी के सम्भावित क्षेत्रों/मार्गो पर निरन्तर औचक प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित करने हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने गठित टीम में संबधित तहसील के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं आबकारी विभाग के अधिकारी को नामित किया है। गठित टीमें जी.एस.टी., परिवहन विभाग, ड्रग विभाग आर.पी.एफ.आर.ए.एफ. का भी यथा संभव सहयोग प्राप्त करेगी एवं आवश्यक बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करेगी। गठित टीम को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि वे अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त माफियाओं/ तस्करों की जो सूची तैयार/ उपलब्ध कराई गई है, उनके विरुद्ध स्थानीय पुलिस के सहयोग से गैंगेस्टर/गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं उन पर सतत निगरानी रखी रखें। संदिग्ध वाहनों की सघनता एवं सूक्ष्मता से चेकिंग कराई जाय। राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित ढाबों, जहाँ अल्कोहल के टैंकर प्रायः रुकते है, की भी सघन एवं आकस्मिक जाँच करायी जाय। अवैध मदिरा के संदिग्ध स्थानों/अड्डों पर छापेमारी की कार्यवाही अवश्य की जाये। पकड़े गये अभियोगों में आबकारी अधिनियम की विद्यमान धाराओं के साथ-साथ आवश्यकतानुसार आई.पी.सी. की सुसंगत धाराओं में भी एफ.आई.आर. दर्ज करायी जाय। आबकारी दुकानों एवं थोक अनुज्ञापनों का निरीक्षण चेक लिस्ट के अनुसार किया जाये तथा दुकान पर स्थित स्टॉक के बार कोड व क्यूआर कोड की सूक्ष्मता एवं सतर्कतापूर्वक जाँच की जाय। इसके साथ जनपदों में ऐसी दुकानें जो सेक्टर/क्षेत्र में सबसे दूरस्थ जंगल क्षेत्र अथवा निर्जन स्थान पर स्थापित की गयी हो, उन दुकानों पर अवैध/मिलावटी शराब बिकने की सम्भावना अधिक होती है, इसकी रोकथाम के लिए ऐसी दुकानों पर सतर्क दृष्टि एवं निगरानी रखा जाना सुनिश्चित करें तथा रैण्डम आधार पर दुकानों की चेकिंग करते हुए मदिरा का नमूना लेकर क्षेत्रीय / केन्द्रीय प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे जाय। दुकानों के खुलने के नियत समय से पूर्व एवं पश्चात दुकानों के अनुज्ञापियों / विक्रेताओं द्वारा मदिरा, संलग्न कैन्टीन से ओवर रेट पर स्वयं बेचे जाने अथवा कैन्टीन संचालकों से विक्रय कराये जाने की शिकायतें भी प्राप्त होती हैं। नियम विरुद्ध ढंग से मदिरा की इस प्रकार की बिक्री में कैन्टीन संचालकों अथवा विक्रेताओं द्वारा अवैध/मिलावटी मदिरा की बिक्री किये जाने की सम्भावना अधिक होती है। ऐसी स्थिति में निर्देशित किया है कि समय से पूर्व एवं समय के पश्चात् कैन्टीन से वैध अथवा अवैध किसी प्रकार की मदिरा की बिक्री कदापि न हो पाये।
देशी/विदेशी मदिरा / बीयर एवं माडल शाप की फुटकर बिक्री की दुकानों पर ओवर रेट के सम्बन्ध में रैण्डम टेस्ट परचेज स्वयं, आबकारी एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कराई जाय। साथ ही ओवर रेट की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल टीम भेजकर शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर शिकायत की सघन जाँच कराये और शिकायत की पुष्टि पायें जाने पर विक्रेता एवं अनुज्ञापन के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाय। दुकानों पर लगे हुए सी.सी.टी.वी. कैमरों के सुचारु रुप से निरन्तर क्रियाशील रहते हुए रियल टाइम मानिटरिंग की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। अवैध मदिरा के पकड़े गये कई अभियोगों में भारी मात्रा में नकली ढक्कन, नकली रैपर, नकली क्यू०आर०कोड आदि की बरामदगी की गयी है।
प्रदेश स्तर पर संचालित टोल फ्री नम्बर-14405 तथा व्हाट्सअप नम्बर 9454466019 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि आम जन बिना किसी भय के इन नम्बरों पर अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री की सूचना दी जा सके। जिन आबकारी दुकानों पर उक्त नम्बरों की अंकित नहीं कराया गया है तत्काल उन दुकानों पर उक्त नम्बरों का अंकन सुनिश्चित किया जाय। अन्य प्रान्तों की सीमा से लगे जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाय एवं नियमित रुप से रोड चेकिंग कराई जाय, जिससे कि किसी भी दशा में अवैध मदिरा की तस्करी न होने पाए।
कुछ बीट के सिपाही, चौकीदार और हल्का दरोगा मिलकर अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों को संरक्षण देते हैं। जिला प्रशासन ने 30 जून तक अभियान चला कर अवैध शराब के कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई यहां तक कि गुंडा और गैंगस्टर तक लगाने के निर्देश दिए हैं। क्या अबकी बार यह अभियान सफल होगा या वैसे ही कुछ पियक्कड़ों को पकड़ कर कोरम पूरा कर लिया जाएगा। बिहार की सीमा से लगने वाले चेकपोस्टों पर यदि कड़ाई हो तो भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है।



