

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। चुनाव अधिसूचना समाप्त होने के बाद जिले के लार विकास क्षेत्र के खरवनिया में बुधवार को पहला लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। विकासखण्ड लार के ग्राम खरवनिया में नवनिर्मित सी.सी. रोड के लोकार्पण कार्यक्रम में स्व. श्रीराम जी मास्टर जी के निज निवास पर उनके सुपुत्र अभिनव प्रताप ( ग्राम पंचायत अधिकारी ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान खरवनिया नरसिंह प्रजापति , क्षेत्र पंचायत सदस्य सत्येंद्र ठाकुर जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास यादव जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास यादव , सुनील मिश्रा , मनोज सिंह ,एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड लार के प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के प्रस्ताव पर विकास खंड लार में काफी कार्य कराए जा रहे हैं। भाजपा सरकार की नीतियों के अनुसार सबका साथ सबका विकास के कदम पर चल कर हम निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं।



