LIVE TVउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मंदिर पर गिरी बिजली, पुजारी की मौत सात घायल

धान की रोपाई करा रहे किसान की मृत्यु

श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नवादा में बिजली गिरने से ताड़ के पेड़ में लगी आग, आसपास के लोग बाल बाल बचे

 

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। रविवार को जनपद में तीन जगह आकाशीय बिजली गिरने से जन हानि की सूचना है। मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी की मौत हुई है। धान के खेत में बिजली गिरने से किसान की मौत हुई है। देवरिया सदर कोतवाली के गोपलापुर शिव मंदिर में पुजारी राधेश्याम गिरि समेत अन्य लोग गर्मी की वजह से बैठे थे। अचानक मौसम बदल गया और रिमझिम वर्षा होने लगी। इस बीच गरज के साथ मंदिर पर ही बिजली गिर गई। बिजली गिरते ही मंदिर में बैठे पुजारी समेत सात लोग चपेट में आ गए और उसी में बेहोश हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने पुजारी राधेश्याम गिरि को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि अंकित कुशवाहा, नीरज पासवान, सत्येंद्र यादव, राेशन सिंह, ऋतिक सिंह, प्रदीप सिंह, अजय यादव व एक अन्य का उपचार मेडिकल कालेज में कराया गया।उधर कोतवाली क्षेत्र के ही रानीघाट में गांव के राजनाथ कुशवाहा धान की रोपाई के लिए खेत में पानी चला रहे थे। अचानक वर्षा के बीच तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई और वह बिजली की चपेट में आ गए। उन्हें खेत में गिरा देख आसपास खेत में काम कर रहे लोग उठाकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। देवरिया जिले के ही श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में नवादा में एक ताड़ के पेड़ पर ही बिजली गिर गई जिससे पेड़ जलने लगा। आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। जनपद में कहीं कहीं मौसम सूखा ही रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!