
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने जिले के चार प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही कई प्रभारियों के कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं।
अर्चना सिंह भलुअनी, गिरीश चंद राय महुआडीह, सुनील कुमार एकौना और जितेंद्र सिंह भटनी को लाइन हाजिर किया गया है। खुखुंदू से इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह को देवरिया का कोतवाल बनाया गया है, जबकि देवरिया के कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा को एकौना की कमान दी गई है। उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह को बरियारपुर से खुखुन्दू जबकि चौकी प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार को बरियारपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन से राजेश कुमार पांडेय को बघौच घाट भेजा गया है। पुलिस लाइन से रण जीत भदौरिया को भटनी, संतोष कुमार को तरकुलवा से बनकटा, अमित कुमार राय को बनकटा से मईल, रामाज्ञा सिंह को मदनपुर से भलुअनी और गोरखनाथ सरोज को मईल से मदनपुर भेजा गया है। मृत्युंजय कुमार को बघौच घाट से तरकुलवा भेजा गया है। चुनाव सेल से नवीन चौधरी को महुआडीह का थानाध्यक्ष बनाया गया है।



