LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इंडेन गैस के गोदाम पर हुआ पौधरोपण

पर्यावरण बचाएं, पौध लगाएं

लार में इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर हुआ पौधरोपण

कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल लार के प्रिंसिपल दीपक कुमार सिंह ने लगाया पौध

 

देवरिया । जिले के लार कस्बा में शनिवार को श्री गणेश इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर पौध रोपण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए काफी उपयोगी हैं। यह हमें छाया, फल, फूल के साथ प्राणवायु आक्सीजन भी प्रदान करते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। जीवन को बचाने के लिए आक्सीजन की आवश्यकता है। पौधे जीव, जंतु व मानव जाति के लिए लाभदायक है। उनको रोपित करने के साथ बचाने की जरूरत है। यदि पृथ्वी से वृक्षों का अस्तित्व समाप्त हो गया तो जीवन नष्ट हो जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री गणेश इंडेन गैस एजेंसी के संचालक उमेश विश्वकर्मा, अवधेश, दिनेश यादव, उदय नारायण,राम कृपाल, गणेश गोंड आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!