जयपुर। पर्यावरण को हरा भरा बनाने हेतु वीएमडब्लू टीम फाउंडेशन ने झालाना स्थित काली माता मंदिर में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया और 101 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। महिलाओं ने भी इस पहल में सक्रिय भूमिका निभाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।
संस्था की निदेशक ऋतु पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा, “हम न केवल पौधारोपण करेंगे, बल्कि इन पौधों की निरंतर देखभाल भी करेंगे। जो सदस्य पौधों की अच्छी देखभाल करेंगे, उन्हें विशेष अवसरों पर सम्मानित किया जाएगा, ताकि पौधों की देखभाल करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिल सके।”
वर्धमान एमआरआई सेंटर के सीनियर रेडियोग्राफर रोहित यादव ने कहा, “पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। ये हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखते हैं। इसलिए, हमें सभी को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।”
वन विभाग के लक्षमेन्द्र तिवारी ने पौधों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “वृक्षारोपण और उनकी देखभाल हमारी दैनिक गतिविधियों का हिस्सा होनी चाहिए। पौधे हमें न केवल ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि हमारे कई आवश्यकताओं को भी पूरा करते हैं।”
एपेक्स हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख आनंद उपाध्याय ने कहा, “पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण आज के समय की आवश्यकता है। जयपुर में इस बार तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है, जो चिंता का विषय है। इसलिए, हमें अपने आसपास के क्षेत्रों में अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए।”
संगठन के मधुलेश पाण्डेय ने बताया, “पिछले वर्ष से संस्था द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है और अब तक लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। आज हमने नीम, शीशम, अशोक, पीपल, गुलमोहर, आम, अमरूद, आंवला और बेल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए हैं।” उन्होंने वन विभाग, मंदिर प्रशासन और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने पौधारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा, “यह सिर्फ पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का प्रयास है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जो पौधे हम लगाते हैं, वे विकसित होकर पेड़ बनें और हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायक हों।”
इस अभियान में रानु वर्मा, भारती, राजबाला, नवीन कुमार, सुरेश गुर्जर, नवल किशोर, राहुल शर्मा, सागर शर्मा, पंकज, पूजा, प्रो. आराधना दीक्षित, सुरेन्द्र, पवन, गुरफान, बिपिन, संतोष, प्रमोद, यासीन, अजय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपने योगदान को जारी रखने का संकल्प लिया।
अंत में, सभी सहभागियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे न केवल पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण करेंगे, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सम्मिलित करेंगे, ताकि पर्यावरण को हरा-भरा और स्वस्थ बनाया जा सके।