कौशांबी

कौशाम्बी पुलिस को मिली ऐतहासिक बड़ी सफलता

42 लाख की मूर्ति चोरी का सरॉय अकिल पुलिस व एस ओ जी टीम ने किया सफल अनावरण, तीन आरोपी गिरफ्तार

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर व चायल क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल विनीत सिंह व एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह टीम को मुखबिर ने बताया कि पॉवर हाऊस फ़क़ीराबाद रोड पर संदिग्ध तीन लोग साधन के इंतजार कर रहे हैं सूचना मिलने पर तत्काल सरॉय अकिल पुलिस व एसओजी टीम मौके पर संदिग्ध लोगों को दबोच लिया जब उनकी तलासी ली गई तो उनके पास चोरी की मूर्ति के टुकड़े मिले ,इन मूर्ति के टुकड़ों का जब वजन किया गया तो 10 किलो 296ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 42 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप सोनी (सुभाष नगर, चित्रकूट), आशिक अली और सलमान अली (पाण्डेय टोला, नगौर, सतना, मध्य प्रदेश) शामिल हैं जिन्हें पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया ,न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

अरुणेश मिश्रा की रिपोर्ट

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!