जयपुरदेशशिक्षा

अब हर परीक्षा के लिए नहीं भरनी होगी फीस

अब एक बार भरें रजिस्ट्रेशन फीस, बार-बार दें भर्ती परीक्षा

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को लेकर राजस्थान सरकार ने एक नया गिफ्ट दिया। सरकारी नौकरियों के लिए अब बेरोजगार युवाओं को एक बार ही फीस देनी होगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को वनटाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने पिछले बजट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की घोषणा की थी। जिसके बाद अब कार्मिक विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

इस रजिस्ट्रेशन फीस को जमा कराने के बाद अभ्यर्थी राज्य सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में निकली तमाम भर्ती के एग्जाम योग्यता के अनुसार दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें बार-बार एग्जाम फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये फीस 400 से लेकर 600 रुपए निर्धारित की है, जो अलग-अलग कैटेगिरी के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि यह योजना केवल राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए होगी। अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को हर परीक्षा के लिए निर्धारित फीस भरनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि ये नियम जुलाई महीने से निकलने वाली भर्तियों पर लागू हो जाएगा। जुलाई के अंतिम सप्ताह तक हाउसिंग बोर्ड में करीब 250 से ज्यादा भर्ती निकल रही है। ऐसे वन टाइम रजिस्ट्रेशन इसमें भी लागू होगा।

पहले SSO पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाएं। फिर रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, पता, आधार नंबर और एजुकेशन से जुड़ी जानकारी अपलोड करें। इसके बाद अभ्यर्थी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी होगी। अभ्यर्थी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए रजिस्टर कर सकता है और उसे आगे किसी तरह के की कोई राशि नहीं देनी होगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!