LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

88वीं जयंती मनाये जाने से ही पूर्व पंडित हरिशंकर के चबूतरे पर चला बुलडोजर

सियासत

 

88वीं जयंती मनाये जाने से ही पूर्व पंडित हरिशंकर के चबूतरे पर चला बुलडोजर

पांच अगस्त को मनाई जानी है पंडित हरिशंकर तिवारी की 88वीं जयंती

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
गोरखपुर। कभी पूर्वांचल में जिनकी तूती बोलती थी। आज हालत बदल गए हैं। 88वीं जयंती मनाए जाने के पूर्व ही स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया। चबूतरा ध्वस्त हो गया। इसी के साथ पूर्वांचल में सियासत तेज हो गई। पांच अगस्त को स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के गांव टांडा में मनाई जाने वाली है उनकी जयंती।
पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के पैतृक गांव टाड़ा में उनकी प्रतिमा लगाने के लिए ग्राम सभा की भूमि पर ग्राम समाज के प्रस्ताव पर बनाए जा रहे चबूतरे को बुधवार दोपहर में प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा दिया। इसे लेकर स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी के समर्थकों में काफी रोष है। प्रशासन का दावा है कि ग्राम सभा की जमीन को घेरकर चबूतरा निर्माण कराने की शिकायत पर जांच की गई थी। गांव में 065 हेक्टेयर बंजर जमीन को घेरकर चबूतरा बनाया जा रहा था। ग्राम प्रधान से कहा गया कि बगैर अनुमति चबूतरा का निर्माण हटवा लें। बार-बार निर्देश के बावजूद भी ग्राम प्रधान ने उक्त अवैध निर्माण को न तो रोका और न ही हटवाया। एक सप्ताह बाद अतिक्रमण को हटवा दिया गया।
उधर ग्रामीणों का कहना है कि उद्योगपति प्रेम सागर तिवारी, प्रधान दयाशंकर तिवारी, राहुल तिवारी, मोनू समेत अन्य के सुझाव पर टाड़ा गांव के प्रवेश द्वार के बगल में निजी खर्च से प्रतिमा स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का निर्णय लिया गया था। प्रधान दयाशंकर तिवारी की मानें तो ग्राम पंचायत ने प्रतिमा लगाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। पांच अगस्त को स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की 88वीं जयंती मनाई जानी है। इस समारोह में बड़ी संख्या में समर्थकों को पहुंचना था।

स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के पुत्र पूर्व विधायक विनय तिवारी ने अपने सहयोगियों और समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!