LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़

गुरुजी ने क्लास में डांटा तो शिष्य सड़क पर निपटा

देवरिया जिले में आए दिन किशोरवय छात्र कर रहे आपराधिक वारदात

 

देवरिया में किशोरवय छात्रों में बढ़ी आपराधिक प्रवृति

क्लास में डांट तो सड़क पर गुरुजी पर चढ़ा दी बाइक

छात्रों के गुटों में आए दिन हो रही छुरेबाजी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले में छात्र अनुशासन तार तार हो रहा। किशोर वय छात्रों के गुटों में छुरेबाजी की घटना में हत्या की भी खबर सामने आई। रोज आपसी मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही। इस बीच जिले के भलुवनी से सामने आई एक घटना ने लोगों को सोचने को विवश कर दिया कि नई पीढ़ी किस दिशा में जा रही है। क्लास में गुरु जी ने एक छात्र को डांट दिया तो सड़क पर शिष्य ने उन पर बाइक चढ़ा दी। अब वे गंभीर हाल में भर्ती हैं।
शिक्षक मोहम्मद इदरीश देवरिया जिले के भलुवनी के एक इंटर कॉलेज में भूगोल के शिक्षक है। कहा जा रहा कि उन्होंने क्लास रूम में एक छात्र को डांट दिए। छुट्टी होने पर जब वे घर जा रहे थे तब विद्यालय से महज दो सौ मीटर आगे पहुंचे तभी तीन मोटरसाइकिल सवार छात्रों ने पीछा किया तथा उनके मोटरसाइकिल पर लात मार उन्हें गिरा दिया।गिरने के बाद शिक्षक के सर पर मोटरसाइकिल का पहिया चढ़ा दिया।जिसके बाद शिक्षक इदरीश अहमद बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल और जिले के मेडिकल कालेज से इलाज के बाद जब स्थिति ठीक नहीं हुई तो गोरखपुर में उनका इलाज हो रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
उनकी पत्नी फातिमा खातून ने भलुवनी थाने में अपने पति के ऊपर हुए जान से मारने की कोशिश का हवाला देकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!