LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी

देवरिया में प्रदर्शन

अघोषित विद्युत कटौती से किसान, कामगार व आमजन परेशान -रामजी गिरि

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। प्रदेश व जिले में हो रहे अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में नगर के सुबाष चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी को सौंपा।इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी गिरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बीतते ही प्रदेश व जिले में अघोषित विद्युत कटौती शुरू हो गई है। गांव से लेकर नगर तक हर जगह कटौती हो रही है।लोगों को मुश्किल से 10 घण्टे बिजली आपूर्ति मिल रही है। जिसके कारण किसान ,कामगार, छात्र व आमजन का जीना दूभर हो गया है।सूखा के कारण किसान परेशान है, उसमें भी बिजली की आपूर्ति न होने से नलकूप नही चल पा रहे हैं ,जिससे फसल सूख रही है। छोटे व मझोले उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं। सरकार व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को इसकी सुधि लेने की फुर्सत नहीं है। किसान कांग्रेस के पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा दुर्दशा किसान की है, उसके लागत का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती के कारण अलग से लागत बढ़ जा रहा है । प्रदर्शन करने वालों में बिस्मिल्लाह मुन्ना लारी,राघवेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम नारायण सिंह, मुकुन्द मणि त्रिपाठी, नौशाद रजा, दिनानाथ भारती, आनंददेव गिरि,आलोक त्रिपाठी राजन, समीर पाण्डेय, नीलेश त्रिपाठी, सत्यप्रकाश मणि, रामअशीष साहनी,दीनदयाल प्रसाद, जुलेखा खातून,ऋषिकेश मिश्र, नागेन्द्र शुक्ल,लालसाहब यादव, जगरनाथ यादव, राजकुमार यादव, अब्दुल जब्बार, विनोद सिंह सैथवार,धर्मेन्द्र पाण्डेय,भोला तिवारी,प्रेमलाल भारती,हरिश्चंद्र सिंह, बदरे आलम,सत्यप्रकाश मिश्र, प्रेम प्रजापति,मुलायम यादव,विजयशंकर मिश्र,राहुल मिश्र, विनोद दूबे,रामप्रवेश सिंह, कमलेश मिश्र, वीरेन्द्र तिवारी, रीता देवी,संजीव मिश्र, मनोज मणि, डॉ एसके पाठक, अशोक गौंड, शम्भूनाथ दीक्षित, शिवशंकर सिंह, चंदन मद्देशिया, प्रदीप कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!