श्रवण के महीने में शिव भक्तों की उमड़ रही भीड़

प्रतापगढ़ श्रावण का पवित्र महीना इन दिनों चल रहा है। श्रावण के इस पवित्र माह में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक दर्शन, पूजन आदि करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न मंदिरों में देखने को मिल रही है। भक्तगण मंदिरों में आराध्य देव भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हुए देखे जा रहे हैं ,विशेष तौर से सोमवार के दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है ।नगर के बेल्हा देवी धाम ,बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम, कचनार वीर धाम, बाबा हौदेश्वर नाथ धाम समेत विभिन्न पौराणिक स्थलों पर श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हुए देखे जा रहे हैं। चारों ओर भक्ति मय वातावरण बना हुआ है। श्रावण की हरियाली चारो तरफ देखने को मिल रही है। यद्यपि इस बार जिले में औसत से कम बारिश हुई है, किंतु हल्की फुल्की बारिश में भी चारों तरफ हरियाली का वातावरण छाया हुआ है। लोग खुशनुमा मिजाज से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने के लिए कावड़ यात्रा भी लेकर जा रहे हैं, बहुत से भक्त, श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम तक कावड़ यात्रा करने के लिए कृत्संकल्प हैं ।उधर जनपद के सीमावर्ती जिला अयोध्या में इन दोनों सावन झूले का विशेष पर्व मनाया जा रहा है। देश-विदेश तथा विभिन्न जनपदों से श्रद्धालुओं का भगवान राम की नगरी अयोध्या धाम में पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन करते हुए सावन झूले का आनंद उठाया जा रहा है।