ट्रैक्टर पलटने से दबकर अधेड़ की मौत

प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र के खेमकरणपुर ग्राम में आज सुबह एक ट्रैक्टर के नाले में पलट जाने से उसके नीचे दबकर एक अधेड़ की मौत हो गई।बता दे कि गांव के लालाराम यादव सुत भगवान दीन यादव अपने खेत की जुताई करवाने हेतु परमा की बाग ग्राम निवासी राजू यादव का ट्रैक्टर बुलाया था,ट्रैक्टर ड्राइवर खेत की जुताई करके वापस लौट रहा था,की लालाराम यादव के घर के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिसकी चपेट में आने से ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से लालाराम यादव की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया।ग्रामीणों ने ज्योंहि ट्रैक्टर पलटने का समाचार सुना,ग्रामीणों का हुजूम नाले की तरफ आगे बढ़ा,किंतु तब तक लालाराम की मौत हो चुकी थी।मामले की सूचना पाकर मौके पर महेशगंज थाने की पुलिस द्वारा मृतक का पंच नामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ट्रैक्टर को जेसीबी से खिंचवाकर थाने भेज दिया गया।उधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।