कुंडा में भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री मन की बात

कुंडा में भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री मन की बात
अब तक का यह 114 वाँ प्रधानमंत्री मन की बात को प्रसारित किया गया
यह मन की बात कुंडा की बहुचर्चित भाजपा नेत्री सुमन साहू के निजी कार्यालय में सुनी गई इस मौके पर सुमन साहू दीदीजी ने बताया कि कुछ ही दिन बाद आने वाले 2 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के 10 साल पूरे हो रहे हैं। यह अवसर उन लोगों के अभिनंदन का है जिन्होंने इसे भारतीय इतिहास का इतना बड़ा जन-आंदोलन बना दिया। यह महात्मा गांधी जी को भी सच्ची श्रद्धांजलि है,जो जीवनपर्यंत, इस उद्देश्य के लिए समर्पित रहे थे
मन की बात’ के अपने 114वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा आज का एपिसोड भावुक करने वाला रहा उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो चुके हैं
2014 में 3 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी उस दिन विजयादशमी का दिन था यह बेहद सुखद संयोग है
इस मौके पर मुख्य रूप से सुमन हॉस्पिटल के ऑनर डॉ० एके साहू ,मालती देवी,पिंटू पटेल ,सौरभ पटेल ,सुषमा पटेल, फातिमा बेगम, मैकू लाल ,विपिन साहू आदि दर्जनों से अधिक लोग मौजूद रहे ।।