बाइक पर चार पेटी शराब ले जाते दो धराये
यूपी पुलिस ने बिहार बार्डर से पहले ही दबोच लिया

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले की थाना खामपार पुलिस द्वारा एक दो पहिया वाहन से 4 पेटी देशी शराब के साथ 2 तस्करों को बिहार शराब की खेप ले जाने से पहले ही पकड़ लिया गया।जनपद देवरिया के थाना खामपार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम लक्ष्मीपुर के पास से एक दो पहिया वाहन से एक बोरे में रखकर बिहार ले जायी जा रही 4 पेटी देशी शराब बरामद कर 2 अभियुक्तों क्रमशः कलीन्द्र यादव पुत्र स्व0 परमा यादव निवासी लूसी थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार तथा सर्फुद्दीन पुत्र ईस मोहम्मद निवासी लूसी थाना भोरे जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 184/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम मेंथानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना खामपार,उ0नि0 रवीन्द्र नाथ सिंह, उ 0नि0 विवेक कुमार सिंह ,कां0 रवि राजभर ,कां0 गोनेश कुशवाहा,कां0 मनोज यादव ,कां0 अनिल राजभर थे।



