महिला डाक्टर की रेप के बाद हत्या पर लार में भी डाक्टरों ने जताया शोक
कैंडिल मार्च निकाल कर की इंसाफ की मांग

लार में अधीक्षक डॉ बीवी सिंह के नेतृत्व में निकला कैंडिल मार्च
इंसाफ की मांग को लेकर देश भर में चल रहा प्रदर्शन
कोलकाता में महिला डाक्टर की रेप के बाद हुई थी हत्या
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में इंसाफ और न्याय की गूंज देश के हर कोने में और तेज होती जा रही है। शहर-शहर, सड़क-सड़क डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद इंसाफ मांग रहे हैं। भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने शनिवार 17.08.2024 को सुबह 6 बजे से रविवार 18.08.2024 को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों की सेवाओं को राष्ट्रव्यापी रूप से बंद करने की घोषणा की है।
इसी क्रम में शनिवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार के डाक्टरों ने अधीक्षक डॉ बीवी सिंह के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाल कर मृत महिला डाक्टर को न्याय दिलाने की आवाज बुलंद की। कैंडिल मार्च के दौरान पीएमएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरपी यादव, सचिव डॉ बी वी सिंह, डॉ बी एन गिरी, डॉ पूनम बाला, डॉ शम्भू प्रसाद, डॉ ओपी भार्गव, डॉ हरेन्द्र कुमार, डॉ अतुल कुमार, डॉ कार्तिक कुमार पांडेय, डॉ आकाश पांडेय, डॉ इमाम हुसैन, डॉ धनंजय कुशवाहा, डॉ विनीत आदि चिकित्सकों ने शोक जताया।
रिपोर्ट: पांडे एन डी देहाती



