पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड संविदा कर्मियों का कटेगा वेतन
जेई डीडी सोलंकी ने दिया सख्त दिशा निर्देश

खागा फतेहपुर :- कोतवाली खागा अंतर्गत नगर पंचायत में आने वाले वार्डो में जो भी संविदा कर्मी लाइन मैन है वो अब जागरूक हो जाये संविदा कर्मचारियों की लापरवाही से नाराज़ जेई डीडी सोलंकी खागा तहसील के समस्त संविदा कर्मियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 तक अपने-अपने फीडर पर होने वाले फाल्ट को दुरुस्त करेंगे एवं रात्रि समय वाले संविदा कर्मी भी रात्रि समय में होने वाले फॉल्ट को दुरुस्त करेंगे ।
अगर किसी भी संविदा कर्मी के कार्य समय में कोई फाल्ट पेंडिंग रह जाता है तो उसकी जिम्मेदारी होगी रात्रि समय वाले संविदा कर्मी उपकेंद्र पर 07:00 बजे रात्रि से सुबह 07:00 बजे तक विद्युत लाइन में होने वाले फाल्ट को देखेंगे और सुबह आने वाले संविदा कर्मी सुबह 07:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक विद्युत लाइन में होने वाले फाल्ट को सही करेंगे इस समय अंतराल के बीच में कोई संविदा कर्मी अगर अपने फाल्ट को छोड़कर चला जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और उसे दिन का उस संविदा कर्मी का वेतन काटा जाएगा।
इस विषय मे जेई डीडी सोलंकी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि समय से पहले संविदा कर्मियों की घर वापसी पर मुझे ये निर्णय लेना पड़ा।


