LIVE TVउत्तर प्रदेशदेवरियाधर्मब्रेकिंग न्यूज़

जन्माष्टमी व चेहल्लुम में कोई नई परम्परा नहीं शुरू की जाएगी

लार कस्बा चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न

 

कोई नई परम्परा नहीं शुरू होगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम शांति पूर्वक मनाएं – सी ओ

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। बुधवार की शाम पांच बजे लार कस्बा चौकी पर पीस कमेटी की बैठक सलेमपुर के पुलिस उपाधीक्षक दीपेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने के निर्देश दिए गए। लार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद दूसरे दिन पारंपरिक रूप से सैकड़ों वर्ष से हर साल निकलने वाला डोल मेला जुलूस निकलता है। देवरिया जिले में लार के चौक में डोल मेला लगता है। लार में मुस्लिम समुदाय के लोग चेहल्लुम नहीं मनाते हैं। मेहरौना के लोग ही चेहल्लुम मनाते हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से दीपेंद्र शुक्ला पुलिस उपाधीक्षक सलेमपुर, मूसा रजा लारी नगर पंचायत अध्यक्ष, मृदुल कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी, उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी मेहरौना धर्मेंद्र कुमार, भाजपा नेता जगदीश यादव, अखिलानंद सिंह, अरुण कुमार सिंह गुड्डू, संतोष सर्राफ, देवेंद्र सिंह राजू, प्रमोद विश्वकर्मा, मनोज पाल, आजम खान, पंकज सिंह, जन्मेजय सिंह सहित कई महत्वपूर्ण लोग पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!