देवरियाब्रेकिंग न्यूज़

ज्वेलर्स से साढ़े चार लाख के गहने लूट कर भागे बदमाश

सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता

देवरिया। जनपद के लार कस्बा के अतिव्यस्तम शास्त्रीनगर मुहल्ले के मोती मस्जिद के समीप बाजार के मुख्य सड़क पर स्थित प्रेमजी ज्वेलर्स में लूट की सूचना पर कस्बा में अफरा तफरी मच गई। गुरुवार को अपरान्ह लगभग साढ़े तीन बजे हुए इस कथित लूट की सूचना पर पहले 112 नम्बर पुलिस पहुंची। उसके बाद लार के प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी और कस्बा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस को विलंब से सूचना देने की वजह की भी पड़ताल की जा रही है।

दुकानदार प्रेम जी के अनुसार पिपरा चौराहे की तरफ काले रंग की पल्सर से दो युवक दुकान पर पहुंचे। एक युवक अपने वाहन पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा दुकान में आया और सोने की चेन दिखाने की बात कही। उसके कहने पर वे एक एक कर के नौ सोने की चेन दिखाए। अचानक एक ही झटके में दुकान के अंदर का युवक सभी सोने की चेन एक हाथ में झटक कर दूसरे हाथ से धक्का देकर गिरा दिया और घटना को अंजाम देने के बाद उत्तर दिशा में अतिव्यस्तम और भीड़भाड़ सड़क से भाग गए।

घटना में सोने के नौ चेन लूटे जाने की बात कही जा रही, जिनकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की जगहों पर लगे कैमरे को खंगाला। प्रशासन का सख्त निर्देश है कि सोने चांदी की दुकानों और प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाया जाय, लेकिन पीड़ित दुकानदार ने कैमरे नहीं लगवाए हैं। इस घटना को लेकर लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं। पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से परहेज कर रही है। कस्बा चौकी के पुलिसकर्मी अपने स्तर से घटना की तह में जाने में लगे हैं।

पीड़ित दुकानदार प्रेमजी पुलिस चौकी पर हैं, खबर भेजे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!