पुरानी रंजिश के चलते पति और जेठ ने मिलकर महिला को रास्ते में रोककर पीटा

कौशांबी।चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत काजू गांव के पास पानी की टंकी से कुछ दूरी पर महिला को उसके ही पति व जेठ के साथ कुछ अन्य लोगो ने रास्ता रोककर महिला को गाली गलौज देते हुए बेरहमी से पीट दिया । जिसकी शिकायत महिला द्वारा नजदीकी चरवा थाना पुलिस को दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की रहने वाली ऊष्मा देवी पत्नी हप्पी सरोज ने चरवा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना में बताया कि बुधवार को शाम छः बजे वह अपनी मां के साथ दो पहिया वाहन से घर जा रही थी तभी चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव की पानी टंकी की कुछ दूरी पर ऊष्मा देवी का जेठ कल्लू वा तूफ़ान इंकु पुत्रगण दुलारे व उस्मा का पति हप्पी पुत्र दुलारे व सुरेश पुत्र मेघना ग्राम सिरियावा कला थाना चरवा पहले से हाथो मे लाठी डंडों से लैस होकर घात लगाए खड़े थे जैसे ही ऊष्मा देवी पहुंची तभी उक्त सभी ऊष्मा देवी जिस गाड़ी पर सवार थी उसे रोकवा कर गाली गलौज देने लगे गाली गलौज का विरोध करने पर उक्त सभी ऊष्मा देवी को खींचकर मारने पीटने लगे साथ ही ऊष्मा देवी ने आरोप लगाया की मारपीट में विपक्षीगणों ने उसका कपड़ा फाड़ दिया। धमकी भी दिया की तुझे जान से मार देंगे बहुत थाने में शिकायत करने जाती है। ऊष्मा देवी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
अरुणेश मिश्रा की रिपोर्ट