महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक

गुरसरांय (झांसी)। सरस्वती विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को उनके अधिकार, सुरक्षा,सतर्कता के बारे में महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब भी कोई संकट का पल आये तो आपको बड़ी ही सूझ बूझ के साथ उस संकट से निकलना है विप्पत्ति के समय आपको किसी भी स्थिति में अपना मनोबल घटाना नही है उन्होंने कहा कि आजकल साईबर क्राइम अधिक हो रहे है साइबर क्राइम वाले आपको दवाव में लेकर लालच देकर या किसी परिचित व्यक्ति के खिलाफ मामला न दर्ज करने के नाम पर आपसे रु की मांग कर सकते है या बैंक अधिकारी बनकर आपसे ओटीपी,पासवर्ड मांग सकते है ऐसे लोगो से आपको सतर्क रहना होगा जब भी ऐसी कॉल आप के पास आये तो आप 1930 या नजदीकी पुलिस को सूचना दे सकते है कोई भी आपराधिक घटना हो उसको छुपाए नहीं। वही समाजसेवी शीतल शर्मा ने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से वीडियो कॉल करना आपको मुश्किल में डाल सकता है जब भी कोई व्यक्ति आपको राह चलते आते जाते परेशान करे छेड़छाड़ करे तो आप तत्काल टोल फ्री नम्वर 1090,112 पर कॉल कर सकते इसके अलावा चिकित्सा सुविधा के लिए 102,108 का भी उपयोग कर सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही इन हेल्प लाइन नम्वर का आप 24 घण्टे में कभी भी उपयोग कर सकते है। इन दौरान जितेंद्र व्यास प्रमोद पाराशर सूरज चंदन यादव संतोष यादव शंकर अतुल कुमार गुलाब सिंह शहनाज मोहिनी शिखा कल्याण पटेल आदि उपस्थित रहे।
आयुष त्रिपाठी की रिपोर्ट



