इस सरकारी अस्पताल का यह है हाल
स्वच्छता की मिसाल है अस्पताल


ग्रामीण अस्पतालों में संजाव की व्यवस्था सबसे बेहतर
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। परिसर में घुसते ही मन प्रसन्न हो जाय, स्वास्थ्य के लिए हरे भरे फूल पत्तियां पौधे और सुंदर वातावरण जरूरी होते हैं। ऐसे ही सुरम्य वातावरण स्थित है लार थाना क्षेत्र के सजाव का सरकारी अस्पताल।
शनिवार को सुबह 8 बजे हमारे संवाददाता ने अस्पताल का जायजा लिया। अस्पताल पहुंचे मरीजों ने बताया कि यह अस्पताल सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक चलता हैं। ग्रामीणों के अनुसार यहां तैनात वार्ड ब्याय सुरेंद्र कुमार पांडेय सबसे पहले ही रोज पहुंच जाते हैं और सभी कर्मचारियों के जाने के बाद ही जाते हैं। रविवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे अस्पताल चलता है। अन्य छ दिनों सुबह आठ बजे से अपरान्ह दो बजे तक अस्पताल चलता है। प्रतिदिन लगभग पचास मरीज यहां ओपीडी में दिखाते हैं, उन्हें सभी जरूरी दवाएं अस्पताल से मुफ्त दी जाती है।

इस अस्पताल पर प्रभारी डॉ संतोष कुमार, लैब असिस्टेंट रणधीर सिंह, वार्ड ब्याय सुरेन्द्र कुमार पांडेय, शमसाद स्टाफ नर्स, अनिल तिवारी एल टी, संजय सिंह स्वीपर तैनात हैं।
ग्रामीणों के अनुसार यहां के प्रभारी डॉ संतोष कुमार साफ सफाई के प्रति खुद सजग रहते हैं और जरूरत समझते हैं तो स्वयं हाथ में फावड़ा और झाड़ू उठा लेते हैं।



