प्रेस यूनियन ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा
प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी के नेतृत्व में एडीएम को ज्ञापन दिया गया

पत्रकारों ने ज्ञापन सौप ,जताया विरोध
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पत्रकारों के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने वाले प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी आज जौनपुर के एक पत्रकार से प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का विरोध किया। जौनपुर में पत्रकार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा किये गए दुर्व्यवहार व दिए गए धमकी के विरोध में पत्रकारों ने नेशनल प्रेस यूनियन के बैनर तले महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय को सौपा। पत्रकारों ने दुर्व्यवहार करने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पत्रकार साथी को सुरक्षा दिए जाने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी, सी पी शुक्ला, तारकेश्वर गुप्ता, मकसूद अहमद भोपतपुरी ,कामेश वर्मा, मोहित शुक्ला, विनीत मिश्रा, रियाज अहमद, रामनाथ विद्रोही, सिद्धेश्वर तिवारी, देवेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।




