अभिषेक उपाध्याय व ममता त्रिपाठी पर दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार -सत्यप्रकाश
पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में उठी आवाज़

अभिषेक,ममता पर दर्ज़ मुकदमा वापस ले सरकार-सत्य प्रकाश पाण्डेय
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे सरकार- प्रदीप चौरसिया
पत्रकार हितों के लिए सदा संघर्ष करता है एसोशियेशन-उदय प्रताप सिंह
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। पत्रकार एसोसियेशन की आवश्यक बैठक सलेमपुर के औरंगाबाद मोड़ स्थित मीरा लाल में रविवार को जिलाध्यक्ष दिलीप भारती की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पत्रकार संगठन मजबूती प्रदान करने एवं वर्ष 2024 का प्रस्तावित पत्रकार सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सत्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और दैनिक भास्कर की पत्रकार ममता त्रिपाठी पर दर्ज मुकदमे सरकार को वापस ले लेना चाहिए। किसी पत्रकार की रिपोर्ट से आप सहमत या असहमत हो सकते हैं। असहमत होने पर मजबूती से सरकार को अपना पक्ष प्रकाशित कराना चाहिए, लेकिन सरकार पत्रकार पर मुकदमा लिखा रही है, यह उचित नहीं है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के सम्मान और स्वाभिमान के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। पत्रकारों के स्वाभिमान और सम्मान के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रीय महामंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार एसोसियेशन ने प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2024 में प्रस्तावित पत्रकार सम्मेलन के लिए पत्रकारों का आवाहन करते हुए कहा कि जनपद में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार एवं संरक्षक रामविलास प्रजापति ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों की लड़ाई करने के लिए संकल्पित है। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकार स्वच्छ पत्रकारिता करने का निर्वाचन करें।स्वाभिमान जागरण के संपादक पांडे एन डी देहाती ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण है उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार एसोसिएशन बहुत कम समय में पत्रकारों की आवाज बनकर उभरा है।अध्यक्षता दिलीप कुमार भारती व संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मकसूद अहमद भोपतपुरी को भाटपाररानी तहसील का प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश शुक्ला, सुबाष मिश्र,फैज इनाम खान,गोविंद मिश्र, राधाकांत पाण्डेय, रविशंकर तिवारी,असगर अली, अमानत अंसारी, सुंदरम मिश्र, प्रदीप कुमार मौर्य, बंधन प्रसाद, अविनित शर्मा, प्रमोद कुमार गौतम, अरुण कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार गुप्ता, राकेश प्रसाद, पंकज कुमार गोंड, छोटेलाल पासवान, अतीक अहमद सहित कई पत्रकारों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।



