झांसीब्रेकिंग न्यूज़
झांसी में दिनदहाड़े दंपत्ति से बाइक सवार बदमाशो ने की लूट
घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के पथराई बांध से है।।जहां ग्राम बंगरी बंगरा निवासी देवेश पटेल अपनी पत्नी सिंपल के साथ मऊरानीपुर से अपने गांव जा रहा था।।तभी पीछे से आ रहे तीन बाईक सवार बदमाशों ने बाईक सवार दंपती की बाईक के सामने पथराई बांध के पास अपाचे गाड़ी खड़ी करके मारपीट करने लगे और महिला का मंगलसूत्र सोने की अंगूठी सहित 5 हजार रुपए छीन कर ले गए।
दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अनुज कुमार ने मौके पर पहुंचे। ओर मोका मुआयना किया। और पीड़ित वा आस पास के लोगो से जानकारी ली और बदमाशो को तलाश में पुलिस जुट गई।