LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशदेवरियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

भाजपा नेता ने शासन में की शिकायत, नगर पंचायत लार में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार की जांच शुरू

नगर पंचायत लार में नियमों को ताक पर रखकर हो रहा काम

 

भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच करने पहुंची एसडीएम

नगर पंचायत कार्यालय में दो घंटे तक अभिलेखों को खंगाला

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। भाजपा ज्वाइन कर निश्चिंत बैठे लार नगर पंचायत के अध्यक्ष मूसा रजा लारी के कार्यों की जांच एक भाजपा नेता ही करा रहे। इस जांच कराने के पीछे मकसद क्या है ? यह तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन भाजपा नेता द्वारा शासन में भेजी गई शिकायत की जांच शुरू हो गई है। इसी के साथ नगर में इस बात की भी काफी चर्चा है कि जब अधिशासी अधिकारी के पद पर राजन नाथ तिवारी थे तो कभी कोई अड़चन नहीं आई। उनके जाने के बाद जब मृदुल कुमार सिंह ने नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी का पद संभाला तबसे बहुत समस्या सामने आ रही। आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह कि ईओ लार में कम समय देते हैं मझौलीराज में ज्यादा वक्त देते हैं।मंगलवार को एसडीएम  दिशा श्रीवास्तव व नायब तहसीलदार गोपाल जी लार नगर पंचायत कार्यालय पहुंच घंटो जांच किए।इस दौरान उन्होंने कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका व डीजल भुगतान रजिस्टर आदि की जांच की। एसडीएम सलेमपुर लगभग घंटे तक लार नगर पंचायत कार्यालय में जमी रही।भाजपा नेता पवन उपाध्याय ने शासन में शिकायत किया है कि नगर पंचायत लार में ठेका पर कर्मचारियों की नियुक्ति एवं उनकी उपस्थिति में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।कर्मचारी को नगर पंचायत कार्यालय में ना आने के बाद भी नगर पंचायत द्वारा उनका वेतन भुगतान किया जा रहा है, जनरेटर संचालन में बिन चलाएं एवं सप्लाई सामानों में बिना सप्लाई के भुगतान तथा सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों में गुणवत्ता विहीन कार्य हो रहा है। वही लार निवासी विवेकानंद अवार्ड से सम्मानित साहू विशाल कुमार गुप्ता ने शिकायत किया था कि बिना टेंडर प्रक्रिया पूरा किये सही इंटरलॉकिंग को उखाड़ कर नगर प्रशासन सीसी कार्य कराने के फिराक में था। वही फत्तेहनगर वार्ड में जेई बिना मौके पर आगणन कर ढाई लाख के सड़क को 5 लाख का टेंडर कर दिया जिसमें नाली निर्माण कार्य जिक्र भी नहीं है।रकम को खफ़त करने के चक्कर मे सीसी कार्य मे नाली का भी निमार्ण कराया गया है।वही नाली निर्माण में पुराने सरिया का प्रयोग कर बिना कुटाई किए मानक विहीन कार्य हुआ है।एसडीएम मौके पर पहुच हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच की।इस दौरान एसडीएम सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार गोपाल जी,कानून को चंद्र प्रकाश लाल श्रीवास्तव,लेखपाल अभिनव मिश्रा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव,अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह,शिकायतकर्ता साहू विशाल गुप्ता सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे। इस संबंध में एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि जिन बिंदुओं पर शिकायत मिली थी उसकी जाँच की गई है रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेज दी जाएगी, ख़ामिया मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!