प्राचार्य पद विवाद : दूसरे दिन शिक्षकों के धरने में पहुंचे गोरखपुर, देवरिया के शिक्षक नेता
पठन पाठन ठप्प, राजनीति शुरू

पीजी कॉलेज के शिक्षकों के धरने को कई ने दिया समर्थन
फुफुक्टा और गुआक्टा भी समर्थन में उतरा
स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। एस०डी०पी०जी०कालेज मठ-लार,देवरिया में प्राचार्य पद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। महाविद्यालय में शिक्षकों ने प्रबंधक के खिलाफ दूसरे दिन भी धरना दिया। इस धरने के समर्थन में गोरखपुर, देवरिया के शिक्षक नेता और मठ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक और नगर पंचायत लार के कई वरिष्ठ नागरिक भी अपना समर्थन दिए। उधर मामला कुलपति के संज्ञान में आने के बाद क्षेत्रीय अधिकारी विधि अनुरूप व्यवस्था ठीक करने में लगे।
धरने पर बैठे शिक्षकों का आरोप है कि प्रबन्धक द्वारा महाविद्यालय के दैनिक कार्यों में निरन्तर हस्तक्षेप करने, तृतीय एवम् चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए अनुचित और अनैतिक दबाव डालने तथा आये दिन प्राचार्य पद को अपमानित और तिरष्कृत करते हुए धमकी देकर प्रो०ब्रह्मानन्द सिंह से प्राचार्य पद से त्याग-पत्र ले लिया गया और बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के 11 सितंबर को उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया गया। धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा अपनी पूर्व नियोजित अपवित्र मंशा की सिद्धि हेतु मनमाने और अविधिक तरीके से प्राध्यापकों के वरिष्ठता क्रम में 24वें स्थान के शिक्षक और अपने विवादित तथा अवैधानिक कार्यों के कारण पूर्व के प्राचार्यों के द्वारा लिखित रुप से आरोपित और लिखित माफीनामा देने वाले शिक्षक डॉ०धीरज पाडेय को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त कर दिया गया है जिससे सभी प्राध्यापक अत्यन्त मर्माहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं एवम् हताश होकर प्रबन्धक के इस तानाशाही और शिक्षक-शिक्षार्थी विरोधी रवैये के खिलाफ धरना पर हैं।
धरने के दूसरे दिन महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर गुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रो०के०डी०तिवारी, पूर्व महामंत्री प्रो०धीरेन्द्र सिंह ,गुआक्टा अध्यक्ष प्रो०लोकेश त्रिपाठी,महामंत्री डॉ०निरंकार राम त्रिपाठी,संयुक्त मंत्री प्रद्योत कुमार सिंह,फुफुक्टा प्रतिनिधि डॉ०वेद प्रकाश सिंह,जनपदीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो०विनय रावत,महामंत्री वाचस्पति द्विवेदी,प्रो०अरविन्द कुमार,बी०आर०डी०बी०डी०बरहज के प्रो०सूरज गुप्त,नगर पंचायत लार के पूर्व अध्यक्ष श्रीराम सिंह, क्षत्रीय समाज के शिवदयाल सिंह,भाजपा नेता और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामेश्वर सिंह,क्षत्रिय समाज के अरविन्द सिंह सहित स्वामी देवानन्द इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शत्रुधन तिवारी,गजेन्द्र चौबे,शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी , महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो०आनन्द कुमार कपिल, प्रो०संजय कुमार राय,प्रो०गिरीश चन्द पाण्डेय, प्रो०प्रमोद सिंह कुशवाहा,प्रो०बृजकिशोर सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ०देवेन्द्र कुमार, महामंत्री डॉ०विनय बरनवाल, डॉ०गायत्री जायसवाल,डॉ०गुंजन रानी,डॉ०कोमल कपूर,डॉ०अरुण दुबे,महाविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ०अरविन्द मणि सहित कई लोगों ने धरना में हिस्सा लिया।
इस संबंध में देवाश्रम मठ लार के पीठाधीश्वर और महाविद्यालय के प्रबंधक स्वामी अभयानंद गिरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि धमका कर प्राचार्य से इस्तीफा नहीं लिया गया है, उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया। जब प्रबंधन की तरफ से डॉ धीरज पांडेय को प्राचार्य पद का दायित्व दिया गया तो उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। अभी बाहर हूं। कल मठ पर आऊंगा। प्राचार्य पद के संबंध में महाविद्यालय के हित में शिक्षकों से बात की जाएगी, जल्द ही समाधान निकल जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे प्रकरण पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ पूनम टंडन की नजर है। सूत्र बताते हैं कि क्षेत्रीय अधिकारी गोरखपुर विधि अनुरूप व्यवस्था बनाने में लगे हैं, जिससे शिक्षण कार्य और महाविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले।



