ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

लार में चल रहे स्वास्थ्य शिविर का राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने किया उदघाटन

महंत स्वामी अभयानंद गिरी ने आयोजक सहित डाक्टरों को दी बधाई

 

लार में चल रहे स्वास्थ्य शिविर का राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने किया उदघाटन

पांडे एन डी देहाती/ स्वाभिमान जागरण
देवरिया। प्रोजेक्ट सारथी, माँ विन्ध्यवासिनी सेवा संस्थान के संचालक प्रसिद्ध समाजसेवी और सलेमपुर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अंशुमाली द्विवेदी ने सराहनीय कार्य करते हुए विदेश के डाक्टरों की टीम बुलवाकर लार जैसे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगवाया। स्वामी चंद्रशेखर गिरी बालिका विद्यालय, मठ लार में बुधवार से शुक्रवार तक चलने वाले इस स्वास्थ्य शिविर का उदघाट्न सलेमपुर की भाजपा विधायक और प्रदेश की ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने किया। उदघाटन अवसर पर मंत्री के साथ देवाश्रम मठ लार के महंत स्वामी अभयानंद गिरी और भाजपा नेता अंशुमाली द्विवेदी के पिता कैप्टन सन्तोष द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य शिविर में कैलिफोर्निया से आए डा. माइकल मैकबेथ, डा. नितिन धमीजा, डा. उषा गुप्ता, डा. विजय सूद, डा.बीना भाटिया, डा. रिया शाह, सुभासनी सूद, किना गांधी, सरयू बोरा, जास्मिन शर्मा, काठमांडू से आए डा. फैशल, गोरखपुर से डा. एससी त्रिपाठी, डा. शैलेंद्र कुमार व डा. शिखा त्रिपाठी ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं दीं। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने शिविर में पहुंचे थे। समाजसेवी अंशुमाली द्विवेदी के लगभग दो दर्जन युवा सहयोगी शिविर में बेहतर व्यवस्था में लगे मिले।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य अरविंद पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर सिंह,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष आ सिंह, अंबरीश चंद कौशिक, डा. सुनील कुशवाहा, मानवेन्द्र मिश्र, करुणेश सिंह, रामेश्वर तिवारी, ओम प्रकाश मोदनवाल क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे।

स्वामी अभयानंद गिरी ने आयोजकों और डाक्टरों को दी बधाई

देवाश्रम मठ लार के पीठाधीश्वर स्वामी अभयानंद गिरी ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए ऐसे आयोजन के लिए आयोजक अंशुमाली द्विवेदी और समस्त टीम के समस्त डाक्टरों को बधाई दिया। स्वामी जी ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर अपना परीक्षण कराएं।

.… और जब इंटर कालेज परिसर में एक छात्रा बेहोश हो गई
स्वामी देवानंद इंटरमीडिएट कालेज मठ लार परिसर में दसवी की छात्रा नेहा पुत्री धर्मेन्द्र प्रसाद 17 वर्ष निवासी रामनगर स्कूल में अचानक बेहोश होकर गिर गई। बगल में चल रहे स्वास्थ्य शिविर में अमेरिका के डाक्टर आए थे, उसे प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉ संतोष कुमार ने उसका इलाज किया।

जब एक दो लोगों ने चश्मे वापस कर दिए
शिविर में आंख जांच कराने गए एक दो लोगों को जो मुफ्त का चश्मा दिया गया उन्हें सिर में चक्कर आने की शिकायत आ गई, तो उन लोगों ने चश्मे वापस कर दिए। कई लोगों की पर्चियों पर अमेरिका से आए डाक्टरों ने मरीजों को देवरिया मेडिकल कालेज में दिखाने का परामर्श दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!