देवरिया : सभासदों की मांग टेंडर हो निरस्त
ईओ ने कहा - पूरे राज्य में है यही व्यवस्था
स्वाभिमान जागरण संवाददाता, देवरिया। नगर पंचायत लार के 15 सभासदों ने जेम पोर्टल से ली जाने वाली आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की आपूर्ति हेतु की गयी निविदा को निरस्त करने की मांग उठाई है।नगर पंचायत लार के सभासदों ने एक पत्रक जिलाधिकारी को पोर्टल के माध्यम से भेजकर शिकायत की है। भेजे गए पत्रक में सभासदों ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत द्वारा आउटसोर्सिग के माध्यम से कर्मचारियों की आपूर्ति हेतु एक निविदा टेन्डर जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया है। जो नियम विरूद्ध है। टेन्डर प्रक्रिया में फिक्स रेट/ दर पर कर्मचारियों की आपूर्ति की जाने की प्रक्रिया अपनाई गयी है जो गलत है।
नगर विकास अनुभाग लखनऊ के आदेश अनुसार स्पष्ट है कि सेवा प्रदाता के माध्यम से रखे गये कर्मचारियों का मानदेय 3000 न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के विहित प्रविधानों एवं शर्तो के अनुसार ही किया जायेगा। परन्तु लार के अधिशासी अधिकारी द्वारा फिक्स रेट पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए जेम पोर्टल से आपूर्ति हेतु टेन्डर प्रक्रिया अपनाई गयी है। इस निविदा प्रक्रिया से भारी शासकीय धन की हानि होगी। टेन्डर प्रक्रिया फिक्स दर पर किया जाना गलत व नियम विरुद्ध भी है। आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की आपूर्ति हेतु की गयी निविदा पूर्व रूप से निरस्त करने की मांग की है। शिकायत करने वाले में सभासद पिंकी देवी, पंकज सिंह, प्रमोद कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, सभासद पुष्पा जायसवाल, संजू देवी, मो अफजल इकबाल, अर्जुन पाल, अताउर्रहमान, शम्स मेराज, सईदा खातून, राशिद जमाल, नसिरुनिशा आदि हैं।
ताज्जुब इस बात का है कि जो पत्रक जिलाधिकारी को भेजने की बात की जा रही है उसमें कहीं कोई तिथि अंकित नहीं है। इतना ही नहीं पत्रक पर सभासदों के मुहर और दस्तख्त तो हैं लेकिन किसी ने तारीख नहीं लिखी है कि यह पत्रक किस दिन तैयार हुआ है। उधर इस संबंध में जब नगर पंचायत लार के अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की बोर्ड की पहली बैठक में सभी की सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के आधार पर ही जेम पोर्टल पर टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। पूरे प्रदेश की नगर पंचायतों में आउट सोर्सिंग से ही काम हो रहा है। लार में कुछ अपनी तरफ से हमने नया नहीं किया है।




