फतेहपुर

श्रीबालाजी सरकार भंडारे में भक्तो ने चखा प्रसाद हवन में भक्तो ने दी आहुति

देर रात तक चले भंडारे में दूर दूर से आए भक्तो ने छप्पन भोग प्रसाद ग्रहण किया

खागा। शुक्रवार को अकोदिया धाम श्रीबालाजी सरकार मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने स्वामिनी प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भक्तों ने स्वामिनी हवन में आहुति देकर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ और श्रीबालाजी सरकार की आरती के साथ भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग प्रसाद का आनंद लिया।

श्री बालाजी सेवा समिति एवं ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस सवा मनी, हवन और भंडारे में दूर-दराज से भक्त पहुंचे। प्रयागराज, कौशांबी, लखनऊ, रायबरेली, कानपुर और प्रतापगढ़ सहित विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने देर रात तक भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों के संकट निवारण के लिए मेहंदीपुर से आए महराज ने बंधन काटने की विधि संपन्न की। आयोजन में भक्तों की अपार भीड़ और उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर कानपुर से आए महराज राकेश कुमार, डाक्टर सुनील गुप्त, संतोष गुप्त, महेंद्र, गुप्त, शुकदेव सिंह,उमेश केसरवानी ,केदारनाथ शुक्ल, राका,रामकृपाल सिंह,शिवकुमार त्रिपाठी, पप्पू द्विवेदी,रोहित गुप्त, विष्णु, डाक्टर यजुवेंद्र सिंह, कुलदीप तिवारी, अमन तिवारी, अवधेश द्विवेदी, आरके गुप्ता, बच्चन सिंह, रामचंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Dainik Swabhiman Jagran

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!