LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देवरिया के हिन्दू परिवार की एक मां जिसे अपना बेटा समझी वह मऊ का मुस्लिम निकला

 

देवरिया के हिन्दू परिवार की एक मां जिसे अपना बेटा समझी वह मऊ का मुस्लिम निकला

मऊ का बिलाई अंसारी कैसे देवरिया में सुभाष बनकर रह रहा था

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। एक हिंदू परिवार ठगाने से बच गया। मऊ जिले के एक गांव का एक मुस्लिम युवक एक हिंदू परिवार के दस वर्ष पूर्व गायब हुए बच्चे की जगह हिन्दू परिवार में जगह पा लिया था। गायब बच्चे की मां उसे अपना बेटा समझ कर अपने घर रख ली थी। पुलिस को संदेह हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जनपद देवरिया के थाना बनकटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अघाँव के रहने वाली मैना देवी पत्नी स्व0 नथुनी गौंड़ का पुत्र सुभाष गौंड़ पिछले लगभग 12-13 वर्षों से लापता हो गया था । लगभग 10 दिवस पूर्व गाँव में जोगी के वेश में भीख मांग रहे एक युवक जिसकी शकल मैना देवी के पुत्र सुभाष गौंड से मिलती जुलती लग रही थी कि मैना देवी उपरोक्त द्वारा अपने खोया पुत्र सुभाष गौंड समझकर अपने साथ रख लिया गया । जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो उक्त जोगी से पूछताछ किया गया तो उस व्यक्ति की पहचान बिलाई अंसारी पुत्र निर्मल अंसारी निवासी ग्राम अतरसांवा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के रूप में हुई । पुलिस टीम द्वारा बिलाई अंसारी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!