LIVE TVअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शराब तस्करों पर पुलिस की भृकुटी तनी, आज सुबह फिर बार्डर पर पकड़ी गई शराब

बिहार बार्डर से सटे देवरिया जिले के कई थाना क्षेत्रों से होती है शराब तस्करी

शराब तस्करों पर पुलिस की भृकुटी तनी, आज सुबह फिर बार्डर पर पकड़ी गई शराब

आबकारी विभाग साबित हो रहा फिसड्डी

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
देवरिया। जिले के लार थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के बुरे दिन आ चुके हैं। इसे नए कप्तान विक्रांत वीर के कड़े आदेश कहें, या प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार वाजपेई के निर्देश का असर, अथवा चौकी प्रभारी मेहरौना धर्मेंद्र कुमार मिश्रा की कार्य संस्कृति।
बिहार में शराब बंदी है, फिर भी हर जगह शराब उपलब्ध हो जाती है। बिहार की शराब बंदी का लाभ तस्करों को खूब मिला। धड़ल्ले से यूपी की शराब बिहार पार होती रही है। इधर एक सप्ताह से यूपी बिहार बार्डर पर को पुलिस के तेवर कुछ बदले बदले हैं। इसी का असर है कि लगातार मेहरौना बार्डर पर शराब पकड़ी जा रही है। महत्वपूर्ण बात यह है यह शराब आबकारी विभाग पकड़ने में फिसड्डी साबित हो रही है। पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
लार के मेहरौना बॉर्डर चेक पोस्ट पर शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को 40 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था।मेहरौना चेक पोस्ट पर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कास्टेबल राजकुमार सरोज, सर्वेश यादव यूपी से बिहार आने जाने वाहनों की संघन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच एक युवक पैदल झोला लेकर बिहार की तरफ़ जा रहा था। पुलिस को संदेह हुआ तो युवक को रोक जर उसकी तलाशी ली। पकड़े गये युवक के पास से 40 शीशी बंटी बबली अवैध शराब बरामद हुआ। शराब के साथ पकड़े गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम संजय राजभर पुत्र राम नरेश राजभर निवासी मेहरौना बताया है।
रविवार की सुबह फिर में मेहरौना पुलिस को कामयाबी मिली। 45 शीशी शराब बिहार ले जाते समय एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुधीर कुमार राय पुत्र राजकुमार राय उम्र 28 वर्ष गांव शाहपुर चक्कुमर थाना महुआ,जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई। उसके पास से एक पेटी में 45 पाऊच बंटी बबली ब्रांड की देसी शराब बरामद कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। अभी कल ही बनकटा पुलिस ने भी एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इस मामले में मनीष तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी निवासी भरथाव थाना सिकंदरपुर, बलिया, उपेन्द्र यादव पुत्र वीर बहादुर निवासी खोराबार थाना बनकटा, बालेंद्र कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी बौंडी थाना गुठनी बिहार, घनश्याम तिवारी पुत्र भिखारी तिवारी निवासी डोमडीह थाना मैरवा बिहार, नरेंद्र राजभर पुत्र तेजनारायण राजभर निवासी डोमडीह थाना मैरवा बिहार को थानाध्यक्ष श्रीरामपुर कल्याण सिंह सागर ने चालान किया था।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!