फाइनल मुकाबले में चुरिया को हरा कर तकिया ने दर्ज की जीत,ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
स्वामी देवानंद इंटर कालेज के मैदान में हुआ क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला

फाइनल मुकाबले में चूरिया को हरा कर तकिया ने दर्ज की जीत। ट्रॉफी पर जमाया कब्जा।
स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठ लार के खेल के मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का फाइनल मैच चूरिया व तकिया के मध्य खेला गया। तकिया की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तकिया की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में कुल 133 रन बनाकर आल आउट हो गई । जबाब में चूरिया की टीम 14 ओवर में 122 रन पर आल आउट हो गई। इस प्रकार तकिया की टीम ने अपना मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दीपक कुमार को दिया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भागलपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संदीप सिंह टिंकू रहे। मुख्य अतिथि के साथ में अतुल सिंह ग्राम प्रधान कुंडौली, ओम प्रकाश मोदनवाल जी, महफूज लारी, दीपक सिंह आदि लोग मौजूद रहे। क्रिकेट मैच खेल के आयोजनकर्ता रजत सिंह गोलू, कमेटी के सदस्य सूरज वर्मा, विनीत, उदित, धोनी, दीपक, इमरान, मृत्युंजय, अभिषेक, मुकुल आदि। मैच में निर्णायक की भूमिका पप्पू लारी व रणजीत सिंह यादव द्वारा किया गया।