पॉक्सो के आरोपी को 23 दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी पुलिस
जिला पंचायत सदस्य के पति पर है 25 हजार का ईनाम

स्वाभिमान जागरण संवाददाता
जिला पंचायत सदस्य के पति पर भतीजी से दुष्कर्म का केस
पॉक्सो में नामजद आरोपी को 23 दिन में नहीं पकड़ सकी पुलिस, देवरिया कोर्ट में किया आत्म समर्पण
आरोपी पर था 25 हजार का ईनाम
हाईकोर्ट की शरण में गया था , आरोपी के वकील ने याचिका वापस ले ली थी
आरोपी मनोज कन्नौजिया जो सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है, आरोप है कि रिश्ते की 17 वर्षीय युवती को इलाज के बहाने देवरिया ले गया। रास्ते में उसने पीड़िता को नशीली दवा मिली टॉफी खिलाई। इसके बाद देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। सलेमपुर कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद 23 दिनों तक आरोपी को पकड़े नहीं जाने पर लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं। आरोपी स्वयं अपने वकील के साथ देवरिया के पॉक्सो कोर्ट में हाजिर हो गया।
पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस शुरू से ही इस मामले में लापरवाह रवैया अपना रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अब आरोपी की बहन पीड़िता को फोन कर धमकी दे रही है। वह मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रही है और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रही है। उधर आरोपी ने सलेमपुर की विधायक और राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम पर आरोप लगा रहा है कि वह सलेमपुर से विधान सभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था तो मंत्री ने उसे फर्जी केस में फंसा दिया। उधर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। आरोपी पर आरोप उसी के परिवार के लोग लगा रहे। उसके रिश्ते की बहन या भतीजी लगा रही है



