मुख्यमंत्री ने 501 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
देवरिया जिले के देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत पड़ियापार हुई सभा

पांडे एन डी देहाती/ संपादक स्वाभिमान जागरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया को दी 676 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात
पड़ियापार से ग्राउंड रिपोर्ट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देवरिया में थे। सीएम ने जिले के देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत पड़ियापार में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर जनपद को 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत वाली 501 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 11.31 करोड की लागत से नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण फीता काटने के साथ किया। उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में अक्षय तृतीया तिथि को अत्यंत पवित्र माना गया है। उन्होंने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दीं। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब हाईवे, मेट्रो, रोपवे और विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे वाले राज्य के रूप में नई पहचान बना रहा है। गोरखपुर से सिल्चर तक एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है। यह एक्सप्रेस वे दिल्ली तक की कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।
सड़क विकास के तहत देवरिया-हाटा मार्ग के चौड़ीकरण, देवरिया-कसया और देवरिया-पडरौना मार्ग को फोरलेन बनाने की योजनाएं भी सरकार की प्राथमिकता में हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि देवरिया की चीनी मिल से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित न होता, तो अब तक शुगर कॉम्पलेक्स बन गया होता, इसके लिए धन आरक्षित रखा गया है। सरकार लगातार इस मामले की पैरवी भी उच्चतम न्यायालय में कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, जो हमारे अन्नदाता हैं, उनकी स्थिति में आज काफी सुधार हुआ है। सरकार सभी को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे रही है। महिलाएं, बेटियां और व्यापारी अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दंगाइयों और माफियाओं को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। जनप्रतिनिधियों के विकास की सोच से ही कॉलेज और आईटीआई जैसे संस्थानों का निर्माण होता है। महर्षि देवरहा बाबा के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है, जिसमें नर्सिंग कॉलेज का निर्माण भी शुरू किया जा रहा है। बेटियों को इसकी पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें रोजगार के समुचित अवसर मिलेंगे।
देवरिया जनपद को लगभग 676 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से 501 विकास परियोजनाओं में से 253.64 करोड़ रुपये की लागत से 341 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 422.67 करोड़ रुपये की लागत से 160 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। लोकार्पित परियोजनाओं में जिला पंचायत की 215 परियोजनाएं, जिनकी कुल लागत लगभग 22.59 करोड़ रुपये है, शामिल हैं। साथ ही लोक निर्माण विभाग, नमामि गंगे, सिंचाई एवं जल संसाधन, नगर निकायों एवं आयुष विभाग की भी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित प्रमुख विकास कार्यों में पुलिस लाइन देवरिया में 23.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जी+12 ट्रांजिट हॉस्टल, ग्राम खरवनिया, भाटपाररानी में 14.80 करोड़ रुपये की लागत से छोटी गंडक नदी पर सेतु निर्माण, घाघरा नदी के बाएं तट पर छित्तूपुर-भागलपुर तटबंध के डाउन स्ट्रीम में 0.400 से 0.900 किलोमीटर के मध्य 11.28 करोड़ रुपये की लागत से तटबंध सुरक्षा कार्य, राप्ती नदी के बाएं तट पर नकइल-सेमरौना तटबंध के पास ग्राम गायघाट के निकट 12 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से पारगम्य स्पर व आर्टिकुलेटिंग मैट्रेस एवं जियो बैग पीपी गैबियन साइड वॉल का कटाव निरोधक कार्य, देवरिया सदर में 8 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पशु चिकित्सालय एवं वेटरिनरी क्लिनिक का निर्माण, राप्ती नदी के तिघरा-मराछी तटबंध पर नीबा गांव में 7.07 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, कोन्हवलिया भरत राय के पास 4 करोड़ रुपये की लागत से कटान निरोधक कार्य, राजकीय आईटीआई सलेमपुर में 3.54 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक कार्यशाला और प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण तथा गुर्रा नदी के बाएं तट पर पिडरा-करनपुर तटबंध पर ग्राम करौता में 3 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य परियोजना शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत मिर्जापुर और करनपुरा ग्रामों में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल परियोजनाएं शुरू की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय पड़ियापार में 11.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार मंजिला भवन का भी लोकार्पण किया।
योगी को सपा को लताड़ा
योगी ने विपक्षी पार्टी सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता ये बयान सपा के हैं या पाकिस्तान के। इन लोगों ने तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर दी है। राजनीति करने की भी एक सीमा होती है। ऐसे बयान देना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हमले के आतंकवादी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जनपद प्रभारी/परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद, बरहज विधायक दीपक मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद, एमएलसी रतनपाल सिंह, विधायक हाटा मोहन वर्मा, पूर्व सांसद सदर डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी, पूर्व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा, जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।



